You are currently viewing MLA रमन अरोड़ा ने बसंत हिल्स कॉलोनी में 49.28 लाख की नई सड़क का निर्माण शुरू करवाया

MLA रमन अरोड़ा ने बसंत हिल्स कॉलोनी में 49.28 लाख की नई सड़क का निर्माण शुरू करवाया

-सड़क निर्माण से पूरी कॉलोनी को फायदा होगा: पार्षद पति लगनदीप सिंह 

-लोगों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा: पार्षद नवजीत कौर 

जालंधर: जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने क्षेत्र में पड़ते वार्ड नंबर 5 की बसंत हिल्स कॉलोनी में 49.28 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया।

विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि बसंत हिल्स के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया है। पार्षद पति लगनदीप सिंह ने कहा कि इस नई सड़क के बनने से पूरी कॉलोनी के लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक अरोड़ा ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को भी गुणवत्तापूर्ण मटेरियल इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सड़क सालों साल तक मजबूत बनी रहे।

विधायक ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्वयं सड़क का काम शुरू करवाया और इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की गुणवत्ता की भी जांच की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सड़क बढ़िया बने। विधायक रमन अरोड़ा ने यह भी बताया कि सड़क के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था (नालियां) भी बनाई गई है, ताकि बारिश के मौसम में पानी की सही ढंग से निकासी हो सके और सड़क पर पानी जमा न हो।

विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि इस मौके पर उनके साथ वार्ड नंबर 5 से पार्षद नवजीत कौर और पार्षद पति लखविंदर सिंह गिल मौजूद थे। उन्होंने बसंत हिल्स कॉलोनी के निवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि निवासियों ने उन्हें हमेशा पूरा सहयोग दिया है और वह हमेशा उनके साथ हैं। पार्षद नवजीत कौर ने कहा कि लोगों की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, पार्षद नवजीत कौर, पार्षद पति लगनदीप सिंह , किट्टू मान , जगजीवन लाल , लेहमबर राम , सुभाष जोशी ,जागीर सिंह ,मंगत राई , परमजीत सिंह , अमृत्पल सिंह ,अमरनाथ सहगल, मंदीप सिंह ,त्रिलोक सिंह ,जसबीर सिंह, बलजिंदर सिंह, राजिंदर ढिल्लो ,जी एस बाजवा सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

MLA Raman Arora started the construction of a new road worth Rs 49.28 lakh