You are currently viewing लुधियाना: नेपाली नौकर ने मालिक के खाने में मिलाया नशीला पदार्थ, बेहोश होने पर 3 साथियों संग घर से लाखों की नकदी और जेवरात चुराए

लुधियाना: नेपाली नौकर ने मालिक के खाने में मिलाया नशीला पदार्थ, बेहोश होने पर 3 साथियों संग घर से लाखों की नकदी और जेवरात चुराए

लुधियाना (PLN-Punjab Live News) लुधियाना में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक नौकर ने मालिक के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और जब सभी बेहोश हो गए तो घर से लाखों की नकदी, सोने और चांदी के जेवरात चोरी करके फरार हो गया। आज सुबह जब घरवालों को होश आई तो उन्होंने देखा कि घर में अलमारी खुली हुई है और अलमारी में रखी नकदी और जेवरात गायब थे, जिसे बाद पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

पुलिस को दिए बयान में लुधियाना के बीआरएस नगर इलाके में रहने वाले कैफे शाप चेन सीरीज के मालिक नीटू बजाज ने बताया कि उनकी पत्नी, बेटा व बहू रिश्तेदारी में मौत होने के कारण मंगलवार को बठिंडा गए थे। जिसके चलते घर में वह और उनका नेपाली नौकर अकेले थे। नौकर ने उनके खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसे खाने के बाद वो बेसुध हो गए। जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे नेपाली नौकर के तीन अन्य साथी कोठी में दाखिल हुए और लाखों की नगदी व जेवर चोरी कर ले गया। चोरी 25 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।

सुबह 8 बजे जब होश में आई कारोबारी ने अपने एक रिश्तेदार को फोन किया। वो अपने साथ डाक्टर को लेकर उनके घर पहुंचा। कारोबारी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस की टीमें घर और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं।

Ludhiana Nepale servant mixed intoxicants in the owner food stole cash and jewelery worth lakhs from the house along with 3 accomplices when he fainted