नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज): त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही आम जनता को महंगाई का झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है।
19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 48.5 रुपये का इजाफा किया गया है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1,740 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में 1,850 रुपये, मुंबई में 1,692 रुपये और चेन्नई में 1,903 रुपये में मिलेगा।
राहत की बात यह है कि इस बार सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर को महंगा किया गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि आम लोगों को घर पर खाना बनाने में अभी भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
तेल कंपनियों ने अगस्त में भी कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। लगातार बढ़ती महंगाई और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण यह बढ़ोतरी की गई है।
कमर्शियल LPG सिलेंडर का इस्तेमाल होटलों, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किया जाता है। इसलिए, इस बढ़ोतरी से इन प्रतिष्ठानों को अपनी सेवाओं के दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
View this post on Instagram
Inflation shock on the first day of the month, LPG cylinder prices increased; Now you will have to pay this much