
चंडीगढ़: पंजाबी गायक करन औजला का नया गाना ‘एमएफ गबरू’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। चंडीगढ़ के सेक्टर-41बी निवासी और पंजाबी सभ्यता के पैरोकार, एक्टिविस्ट डॉ. पंडितराव धरेनावर ने इस गाने के खिलाफ लुधियाना और चंडीगढ़ में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह गाना पंजाबी संस्कृति के विरुद्ध है और इसमें अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया है जो युवाओं पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
डॉ. धरेनावर ने अपनी शिकायत में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “करन औजला का यह गाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इसमें इस्तेमाल किए गए अभद्र शब्द बच्चों और युवाओं के मन-मस्तिष्क को दूषित कर सकते हैं। इस तरह के गानों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।”

इस मामले में कुल तीन शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से दो लुधियाना में और एक चंडीगढ़ में है। एक शिकायत में औजला के पैतृक गांव के सरपंच लखबीर सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गाने की शूटिंग गांव में सरपंच की अनुमति से हुई, इसलिए उनसे भी पूछताछ होनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि करन औजला का यह गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह गाना 1 अगस्त को करन औजला के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और अब तक इसे 90 लाख (9 मिलियन) से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने की शूटिंग लुधियाना स्थित करन औजला के पैतृक गांव में ही की गई थी।
डॉ. धरेनावर ने पंजाबी संस्कृति के संरक्षण की बात पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे अश्लील और भड़काऊ गानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस गाने पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और इसे सार्वजनिक स्थानों पर बजाने से रोकने की पुरजोर मांग की है।
View this post on Instagram


Legal action on Karan Aujla




