You are currently viewing पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद, दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु लौटाए गए

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद, दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु लौटाए गए

गुरदासपुर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के मद्देनजर, सुरक्षा कारणों से गुरदासपुर स्थित करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है। यह कॉरिडोर सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए सुविधा प्रदान करता है।

बुधवार को भी 491 श्रद्धालुओं ने करतारपुर साहिब जाने के लिए पंजीकरण कराया था। हालांकि, कॉरिडोर बंद होने के कारण इनमें से 170 श्रद्धालुओं को डेरा बाबा नानक स्थित इमिग्रेशन चेक पोस्ट से वापस लौटा दिया गया।

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के तुरंत बाद या भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को लौटाने के फैसले के बाद भी इस कॉरिडोर पर आवाजाही जारी थी। लेकिन, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद अब इसे अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

kartarpur-corridor-closed-after-air-strike-in-pakistan