You are currently viewing जालंधर: PPR मार्किट में शराब के ठेके पर रिवाल्वर दिखाकर 6 हजार की लूट, ठेके के कर्मचारियों ने वैन की मदद से एक्टिवा सवार आरोपियों को पकड़ा

जालंधर: PPR मार्किट में शराब के ठेके पर रिवाल्वर दिखाकर 6 हजार की लूट, ठेके के कर्मचारियों ने वैन की मदद से एक्टिवा सवार आरोपियों को पकड़ा

जालंधर: जालंधर में मंगलवार रात पीपीआर मार्किट में एक्टिवा सवार दो लुटेरों ने शराब की दुकान को निशाना बनाया। रिवाल्वर दिखाकर लुटेरे 6 हजार कैश लूट कर फरार हो गए। वारदात के बाद ठेके के कर्मचारियों ने साथियों को दे दी, जिन्होंने रास्ते में ही अपनी वैन की मदद से एक्टिवा सवार आरोपियों को गिराकर काबू कर लिया। वही मौके पर थाना 7 की पुलिस को भी बुला लिया। पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है।

ठेके पर काम करने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि वह रोजाना की तरह रात को ठेके पर बैठे हुए थे। उनके पास दो ग्राहक भी थे। इतने में एक्टिवा सवार दो युवक आए। एक के हाथ में दातार पकड़ा हुआ था तो दूसरे के हाथ में रिवाल्वर पकड़ी हुई थी। रिवॉल्वर वाले ने धमकाते हुए कहा कि जो भी है सब दे दो। पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने गले में पड़े 6 हजार कैश निकाल लिए। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि दिन की सारी कलेक्शन मालिक शाम को ही ले गए थे। इसके बाद उन्होंने कैश लेने आ रही वैन को लूट की सूचना दे दी। उन्होंने रास्ते में ही एक्टिवा सवार दो युवकों को काबू कर लिया।

वहीं मौके पर पहुंचे थाना 7 के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें देर रात को लूट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच दौरान जो भी सामने आएगा उसे पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

 

Jalandhar: Rs 6000 looted at gunpoint from a liquor shop in PPR market