You are currently viewing 9 साल की भारतीय बच्ची का लगा जैकपॉट, करोड़ों के साथ मिली लग्जरी कार

9 साल की भारतीय बच्ची का लगा जैकपॉट, करोड़ों के साथ मिली लग्जरी कार

दुबई: दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर लॉटरी में नौ वर्षीय भारतीय बच्ची ने दस लाख डालर (करीब 7 करोड़) का जैकपॉट जीता है। इससे छह साल पहले इसी लॉटरी में उसने लक्जरी कार जीती थी।
खलीज टाइम्स की खबरों में कहा गया है कि एलिजा एम नामक लड़की ए ग्रेड स्कूल की छात्रा है। उसने यह जैकपॉट जीता है और उसका टिकट नंबर 0333 है. उसके पिता की पहचान एम के रूप में है। वह मुंबई के हैं और दुबई में रहते हैं।

उन्होंने बताया कि वह 2004 से नियमित रूप से इसमें हिस्सा लेते रहे हैं। अखबार ने कहा है कि उनका लकी नंबर नौ है. उन्होंने अपनी बेटी एलिजा के नाम पर टिकट संख्या 0333 आनलाइन खरीदने का निर्णय किया।

दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर की शुरूआत 1999 में हुई थी और इसके बाद से वह 140वीं भारतीय नागरिक है जिसने दस लाख डालर जीता है।