You are currently viewing पंजाब में गर्मी से हाल बेहाल, पारा 40 डिग्री के पार; इस दिन होगी बारिश

पंजाब में गर्मी से हाल बेहाल, पारा 40 डिग्री के पार; इस दिन होगी बारिश

जालंधर: पंजाब में गर्मी बढ़ चुकी है। राज्य में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। लुधियाना व फाजिल्का सबसे गर्म रहे। यहां का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था।

पटियाला, पठानकोट, बठिंडा व अमृतसर में भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन भर लू चलने जैसी स्थिति बनी हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार व बुधवार को भी भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।

कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। नौ मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और कुछ जिलों में तेज हवा के बूंदाबांदी हो सकती है।

10 मई को कई जिलों पर वर्षा हो सकती है। पीएयू के मौसम विभाग की प्रमुख डा. पवनीत किंगर ने किसानों से अपील की है कि दो दिनों तक मौसम साफ है। गेहूं की फसल जल्द काट लें क्योंकि आगे वर्षा की संभावना है।

The condition of Punjab is miserable due to heat, mercury crossed 40 degrees; it will rain this day