You are currently viewing पवन टीनू को मिल रहा भारी जनसमर्थन, बोले- 4 जून के बाद मान सरकार फिर से अपने जन कल्याण कार्यों की आंधी लाएगी

पवन टीनू को मिल रहा भारी जनसमर्थन, बोले- 4 जून के बाद मान सरकार फिर से अपने जन कल्याण कार्यों की आंधी लाएगी

-आम आदमी पार्टी ‘उपलब्धियों’ की राजनीति करती है: पवन टीनू
– मान सरकार की बिजली नीति से बहुत लोगों के हजारों रुपये बच गए
– आप सरकार का ‘एक विधायक-एक पेंशन’ का फैसला विरोधियों को परेशान कर रहा है

जालंधर: लोकसभा क्षेत्र जालंधर से आम आदमी पार्टी के जुझारू उम्मीदवार पवन टीनू ने कालिया कॉलोनी के फेस-2 सहित जालंधर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 73 के विभिन्न स्थानों पर जन रैलियां कीं।

इस चुनाव प्रचार के दौरान पवन टीनू ने मतदाताओं को बयानबाजी के आदी विरोधियों से आगाह किया और कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ उपलब्धियों की राजनीति करती है। पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार की जीरो बिजली बिल नीति से महज 2 साल में उपभोक्ताओं के हजारों रुपये बच गए हैं। पवन टीनू ने आगे कहा कि 43 हजार से अधिक सरकारी नौकरियाँ योग्यता के आधार पर देकर जहाँ सिफ़ारिश और भ्रष्ट प्रवृत्ति को ख़त्म किया गया है, वहीं योग्य बच्चों के सपने साकार हुए हैं।

पवन टीनू ने उत्साहपूर्वक पंजाब सरकार की उपलब्धियों को सुन रहे दर्शकों से आगे कहा कि मान सरकार द्वारा विधानसभा में एक विधायक और एक पेंशन को लेकर पारित किया गया प्रस्ताव आज भी विपक्षी नेताओं को मुंह चिढ़ाता है, आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है और हमेशा अपनी उपलब्धियों के आधार पर राजनीति करेगी।

पवन टीनू ने कहा कि 4 जून के बाद जब चुनावी दौड़ खत्म हो जाएगी तो पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार फिर से अपने जन कल्याण कार्यों की आंधी लाएगी. यह सब केवल इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि पिछली सरकारों के दौरान पंजाब सरकार के खजाने में किए गए छेद अब खत्म हो गए हैं और खजाना लगातार बढ़ रहा है।

पवन टीनू के जालंधर उत्तर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बलदेव बॉबी, केवल कृष्ण काला, बलदेव राज, अमृत संधू, बिन्नी जज, सोनू, अमरीक, राम सरन, जागीर सिंह, जगतार सिंह हैप्पी, राजा, जोगा सिंह, महेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह, ज्ञान सिंह, कुलदीप सिंह, मनमोहन सिंह, देवेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, मोहन सिंह, कुलविंदर सिंह, मेजर सिंह, जरनैल सिंह, जसवंत सिंह समेत कई नेताओं ने स्वागत किया।

Pawan Tinu is getting huge public support, said – After June 4, Mann government will again bring a storm of its public welfare works.