You are currently viewing चुनाव के बीच हरीश चौधरी को पंजाब में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस हाईकमान ने लिया फैसला

चुनाव के बीच हरीश चौधरी को पंजाब में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस हाईकमान ने लिया फैसला

चंडीगढ़: कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान हरीश चौधरी को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है।

इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि हरीश चौधरी को पंजाब में विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है। आपको बता दें कि हरीश चौधरी राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायडू सीट से विधायक हैं और कैबिनेट में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं।

इसके बाद हरीश चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस हाईकमान को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पंजाब के विशेष पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और हमारे नेता राहुल गांधी को धन्यवाद। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह आपके द्वारा दी गई एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं समग्र रूप से पार्टी के प्रति समर्पण भाव से काम करूंगा।’

Harish Chaudhary got big responsibility in Punjab amid elections, Congress high command took the decision