You are currently viewing Isckon Temple Bomb Threat : तिरुपति के Isckon Temple को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस- प्रशासन में मचा हड़कंप
Isckon Temple Bomb Threat

Isckon Temple Bomb Threat : तिरुपति के Isckon Temple को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस- प्रशासन में मचा हड़कंप

Isckon Temple Bomb Threat : देश में लगातार बम विस्फोटक की धमकियां मिल रही हैं। अब स्कूलों, फ्लाइट्स और होटलों के बाद तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही पुलिस व मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया।

धमकी मिलने के बाद सुरक्षाबल इस्कॉन मंदिर पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया गया। लेकिन मंदिर परिसर में कोई बम नहीं मिला। वहीं मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर आने- जाने वाले की कड़ी चेकिंग की जा रही है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर की देर रात धमकी भरा ईमेल मिला था। हालांकि मंदिर में जांच के दौरान कुछ नहीं मिला। बता दें की पिछले तीन दिनों में तिरूपति शहर के करीब आधा दर्जन होटलों में बम रखे जाने की झूठी धमकी मिली है। दो हफ़्ते से फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रहीं हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)