You are currently viewing कहीं आपका Aadhaar कार्ड नकली तो नहीं? सिर्फ देखकर न करें भरोसा, एक QR कोड खोल देगा सारी सच्चाई

कहीं आपका Aadhaar कार्ड नकली तो नहीं? सिर्फ देखकर न करें भरोसा, एक QR कोड खोल देगा सारी सच्चाई

नई दिल्ली: आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड आपकी पहचान का सबसे बड़ा सबूत है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर नई सिम खरीदने तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके हाथ में मौजूद या आपको दिखाया जा रहा आधार कार्ड असली भी है या नहीं? जालसाज नकली आधार कार्ड का इस्तेमाल कर बड़े-बड़े फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं, ऐसे में सिर्फ कार्ड देखकर भरोसा करना एक बड़ी गलती हो सकती है।

राहत की बात यह है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आपको यह जांचने की सुविधा दी है कि कोई भी आधार कार्ड असली है या नकली। आप यह वेरिफिकेशन घर बैठे अपने मोबाइल से मिनटों में और बिल्कुल मुफ्त कर सकते हैं।

तरीका 1: UIDAI की वेबसाइट से करें वेरिफाई
आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए किसी भी आधार नंबर की प्रामाणिकता की जांच कर सकते हैं। इसका तरीका बेहद आसान है:

सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं और ‘Verify an Aadhaar Number’ के विकल्प पर क्लिक करें।

अब दिए गए बॉक्स में 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड दर्ज करें।

‘Proceed and Verify Aadhaar’ बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर दिख जाएगा कि वह आधार नंबर एक्टिव है या नहीं। अगर नंबर एक्टिव है, तो कार्ड असली और मान्य है।

तरीका 2: mAadhaar ऐप से QR कोड स्कैन करें
यह सबसे तेज और आसान तरीका है। हर आधार कार्ड पर एक QR कोड छपा होता है, जिसमें धारक की जानकारी छिपी होती है।

अपने फोन में UIDAI का ऑफिशियल mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।

ऐप में दिए गए ‘QR Code Scanner’ के विकल्प को चुनें।

अब किसी भी आधार कार्ड (फिजिकल कार्ड या ई-आधार) पर मौजूद QR कोड को स्कैन करें।

अगर आधार असली होगा, तो धारक का नाम, लिंग, जन्मतिथि और फोटो तुरंत आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी। अगर QR कोड कुछ नहीं दिखाता या गलत जानकारी देता है, तो कार्ड नकली हो सकता है।

UIDAI की यह मुफ्त सुविधा आपको किसी भी संभावित धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक शक्तिशाली हथियार है। अगली बार जब कोई आपको अपना आधार कार्ड दिखाए, तो वेरिफाई करना न भूलें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Is your Aadhaar card fake?