
नई दिल्ली: एप्पल ने अपने बहुप्रतीक्षित Apple Event 2025 में नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। नए मॉडल्स के आते ही कंपनी ने अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए कुछ पुराने आईफोन मॉडल्स को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है।
iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होते ही एप्पल ने अपनी आधिकारिक साइट से iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि अब कंपनी इन मॉडल्स का प्रोडक्शन नहीं करेगी और न ही इन्हें अपनी वेबसाइट के जरिए बेचेगी। हालांकि, ग्राहक इन मॉडल्स को स्टॉक रहने तक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट-अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकेंगे।

कंपनी की साइट से भले ही iPhone 16 Pro को हटा दिया गया हो, लेकिन iPhone 17 के लॉन्च होते ही इसकी कीमत में भारी कटौती देखने को मिल रही है। प्राइस ड्रॉप के बाद यह फोन फ्लिपकार्ट पर 1,12,900 रुपये में उपलब्ध है। खास बात यह है कि 7 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट, 4 हजार के बैंक कार्ड डिस्काउंट और पुराने फोन पर मिलने वाले एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद इसे 65 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।
डिस्कंटीन्यू हुए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों ही मॉडल्स में कंपनी की खास Apple Intelligence तकनीक का सपोर्ट था, जो यूजर्स को AI फीचर्स के साथ एक स्मार्ट एक्सपीरियंस देती है। अब इन मॉडल्स के बंद होने के बाद यूजर्स को यह खास तकनीक iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के अलावा iPhone 16 और iPhone 16e मॉडल्स में मिलेगी।
नई आईफोन 17 सीरीज में अपग्रेडेड बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जिससे यूजर्स को पहले से बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा। जल्द ही त्योहारी सीजन की सेल शुरू होने वाली है, जिसमें इन स्मार्टफोन्स को आकर्षक बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बेहद सस्ते दामों पर खरीदा जा सकेगा।
View this post on Instagram


iPhone 17 series launched










