You are currently viewing न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह- पहले मैच में रहाणे संभालेंगे कमान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह- पहले मैच में रहाणे संभालेंगे कमान

नई दिल्ली (PLN- Punjab Live News) न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर सकते हैं। नवनियुक्त टी20 कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जाएगा जबकि मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे। कोहली ने 17 नवंबर से जयपुर में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद अपना अवकाश बढ़ा दिया है।

रहाणे को टीम की कमान सौंपने का निर्णय गुरुवार को चयनकर्ताओं ने अपने खिलाड़ियों के कार्यभार के प्रबंधन पर चर्चा के बाद लिया। चयनकर्ताओं ने कानपुर टेस्ट के लिए रोहित को कप्तानी सौंपने और फिर दूसरे मैच के लिए आराम देने पर विचार किया। इसलिए रहाणे टीम का नेतृत्व करेंगे।

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दूल ठाकुर की तेज तिकड़ी को विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया है। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और केएस भरत सीरीज के लिए दूसरे विकेटकीपर होंगे। टीम में हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल को भी शामिल किया गया हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम : अंजिक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा।

Indian team announced for Test series against New Zealand Rohit Sharma did not get place Rahane will take command in the first match