You are currently viewing ओमिक्रॉन के बावजूद साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम, खेलेगी तीन टेेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज

ओमिक्रॉन के बावजूद साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम, खेलेगी तीन टेेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बावजूद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है। इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी। T-20 सीरीज का ऐलान बाद में किया जाएगा।

गौर हो कि कोरोनावायरस के नए वैरिएंट के चलते पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भारत का दक्षिण अफ्रीकी दौरा रद्द हो सकता है लेकिन शनिवार को बीसीसीआई सचिव ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। पहले यह दौरा 17 सितंबर से शुरू होना था लेकिन अब यह 1 सप्ताह बाद शुरू होने के आसार हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी, जबकि T20 सीरीज के मैच फिलहाल टाल दिए गए हैं। सीरीज का पहला मैच 26 सितंबर को खेला जा सकता है बीसीसीआई जल्द मैचों का शेड्यूल जारी करेगी।

Indian cricket team will go on a tour of South Africa will play a series of three Tests and three ODIs