You are currently viewing कनाडा में ‘हिंदू विरोधी’ परेड पर भारत का कड़ा ऐतराज, उच्चायोग से कहा- धमकाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

कनाडा में ‘हिंदू विरोधी’ परेड पर भारत का कड़ा ऐतराज, उच्चायोग से कहा- धमकाने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

नई दिल्ली: कनाडा के टोरंटो स्थित मैल्टन गुरुद्वारे में कथित तौर पर एक ‘हिंदू विरोधी’ परेड का वीडियो सामने आने के बाद भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। भारत सरकार ने इस मामले को कनाडा के उच्चायोग के समक्ष प्रमुखता से उठाया है और ऐसी धमकी भरी गतिविधियों में शामिल तत्वों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

सामने आए वीडियो में एक परेड दिखाई दे रही है जिसे ‘हिंदू विरोधी’ बताया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने यह सवाल किया कि क्या कनाडा का नेतृत्व खालिस्तानी तत्वों से निपटने में पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के दृष्टिकोण से अलग होगा। यह घटना कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव में जीत के कुछ ही दिनों बाद की बताई जा रही है।

बोर्डमैन ने एक सोशल मीडिया यूजर शान बिंद्रा की पोस्ट के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया दी थी। बिंद्रा ने अपनी पोस्ट में उल्लेख किया था कि मैल्टन गुरुद्वारे में खालिस्तानी समूह ने आठ लाख हिंदुओं को भारत वापस भेजने की मांग की है। बिंद्रा ने इस मांग को खालिस्तानी समूह द्वारा फैलाई जा रही ‘हिंदू विरोधी नफरत’ करार दिया था।

भारत ने कनाडा में इस तरह की चरमपंथी और भारत विरोधी गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए स्पष्ट किया है कि धमकी भरे कृत्यों और नफरत फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत ने कनाडा सरकार से आग्रह किया है कि वह ऐसे तत्वों के खिलाफ तुरंत और प्रभावी कदम उठाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

India strongly objects to ‘anti-Hindu’ parade in Canada