You are currently viewing अमृतसर में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा और चचेरे भाई पर चलाई गोलियां, एक की मौत

अमृतसर में जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा और चचेरे भाई पर चलाई गोलियां, एक की मौत

अमृतसर: जमीन बंटवारे के बाद एक बार फिर खून के रिश्ते तार-तार हो गए। तरनतारन में भूमि विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शूटर कोई और नहीं बल्कि मृतक का भतीजा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, दूसरी ओर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामला तरनतारन के अंतर्गत आते भिखीविंड के सरहदी गांव डल की है।

आज सुबह गांव के नच्छतर सिंह का अपने ही चाचा का साथ मनमुटाव हो गया। जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। गुस्से में आकर नच्छतर सिंह ने अपने चाचा जसबीर सिंह उर्फ फौजी पर सीधा गोलियां चला दी। जसबीर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी गोली मृतक के बेटे दलेर सिंह के पेट में लगी और वह घायल होकर गिर गया। जसबीर व उसके बेटे दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जसबीर को मृत घोषित कर दिया गया। दलेर के पेट पर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल है और तरनतारन के ही एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर लिए है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होगा।

In Amritsar nephew opened fire on uncle and cousin over land dispute