
मोहाली: मोहाली में एक दर्दनाक कार हादसा हुआ है। इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक अच्छे दोस्त थे जो तपा मंडी के रहने वाले थे। दोनों मोहाली और चंडीगढ़ में बिजनेस के लिए अलग-अलग काम कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने स्कोडा कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कोडा कार में सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर कार में सवार लोग मौके से भाग गए। मृतकों की पहचान दलजीत सिंह पुत्र कृष्ण सिंह निवासी तपा मंडी और 2-राजा सिंह ढिल्लो पुत्र निरंजन सिंह निवासी तपा मंडी के रूप में हुई है।
इस सड़क हादसे में दोनों नवजवानों की मौत के बाद तपा मंडी में शोक की लहर फैल चुकी है। दोनों मृतक नवजवानों की मृतक देह तपा मंडी में अंतिम संस्कार के लिए लाईं जाएंगी। इस दुखद घटना पर पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने दुख व्यक्त किया है।
View this post on Instagram


Horrific road accident in Punjab, 2 friends travelling in a car died tragically; Former health minister expressed grief










