You are currently viewing अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीटयूशन्स ऑन इनोवेशन एचीवमैंट्स में HMV को परफार्मर इंस्टीटयूट का दर्जा

अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीटयूशन्स ऑन इनोवेशन एचीवमैंट्स में HMV को परफार्मर इंस्टीटयूट का दर्जा

जालंधर: शिक्षा मंत्रालय द्वारा हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर को अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन एचीमैंटस (आरीया) रैंकिंग में परफार्मर इंस्टीटयूट का खिताब दिया गया है। यह खिताब 29 दिसम्बर, 2021 को आयोजित समारोह में घोषित किया गया जिसमें मुख्यातिथि शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार थे।

हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर को इनोवेशन इकोसिस्टम, एंट्रीप्रेन्योरशिप डिवेलपमेंट तथा टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया पर आंका गया तथा परफार्मर इस्टीटयूट बैंड में जगह दी गई। एचएमवी की इस विशेष उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि आज एचएमवी अपने आप में एक ब्रैंड है। यह उपलब्धि विद्यार्थियों, फैकल्टी सदस्यों, स्टाफ, एलुमनी की कड़ी मेहनत तथा हमारे मार्गदर्शक डीएवी मैनेजमेंट कमेटी व लोकल कमेटी के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाई है।

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार इंटरडिसिप्लेनरी कोर्स भी एचएमवी आरंभ करेगी जो छात्राओं की पहली पसंद होंगे। डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया ने बताया कि 2018 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई तरह का रैंकिंग फ्रेमवर्क आरंभ किया गया है जो कि आरिया (अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीटयूशन्स ऑन इनोवेशन एचीवमैंट) था ताकि इनोवेशन के अनुरूप भारत के शिक्षण संस्थानों की ट्रैकिंग की जा सके। एचएमवी ने पहली बार इसमें भाग लिया तथा परफार्मर ग्रुप में जगह बनाई। एचएमवी की इंस्टीटयूट इनोवेशन काउंसिल इन्क्यूबेशन सैंटर, स्टार्ट अप सैंटर बेहतरीन काम कर रहे हैं।

HMV Ranked as Performer Institute in Atal Ranking of Institutions on Innovation Achievements