चंडीगढ़: पंजाब में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से राज्य के कई हिस्सों में हीट वेव (लू) का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, पटियाला, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब जिलों में ‘लू’ चलने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
हालांकि, मौसम विभाग ने गर्मी से जल्द राहत मिलने की भी उम्मीद जताई है। विभाग के मुताबिक, एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब के मौसम में बदलाव आएगा। 19 मई से अगले तीन दिनों के लिए राज्य के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस मौसमी बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को मौजूदा गर्मी से राहत मिल सकती है।
विभाग ने इन तीन दिनों (19, 20 और 21 मई) के लिए राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं, गरज और बिजली गिरने को लेकर चेतावनी भी जारी की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी प्रदेश के कुछ जिलों में हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी थी।
मौसम विभाग ने 19 मई को राज्य के 12 जिलों में आंधी और बारिश के प्रति सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है, जबकि 20 मई को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और मोहाली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
View this post on Instagram
‘Heat wave’ will last for two days in Punjab