बिना क्लिक किए फोन में दाखिल हो रहे थे हैकर्स! WhatsApp और Apple में मिला खतरनाक ‘Zero-Click’ बग, फौरन करें ये काम वरना…

नई दिल्ली: WhatsApp और Apple यूजर्स के लिए एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दोनों कंपनियों ने एक बेहद खतरनाक सिक्योरिटी बग को ठीक करने के लिए एक इमरजेंसी अपडेट जारी किया है। इस बग को ‘Zero-Click Vulnerability’ कहा जा रहा है, जिसका मतलब है कि हैकर्स आपके फोन में बिना किसी लिंक पर क्लिक कराए या कोई फाइल खुलवाए ही घुसपैठ कर सकते थे।

हालांकि, राहत की बात यह है कि दोनों कंपनियों ने इस खामी को ठीक कर दिया है, लेकिन अगर आपने अपना फोन और ऐप अपडेट नहीं किया तो आप अभी भी खतरे में हो सकते हैं।

‘Zero-Click’ अटैक को साइबर दुनिया का सबसे खतरनाक हमला माना जाता है। इसमें यूजर की कोई गलती नहीं होती। हैकर बस एक विशेष कोड या फाइल (जैसे कोई इमेज) भेजकर आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल हासिल कर सकता है। आपको पता भी नहीं चलता और आपका डेटा, पासवर्ड, और निजी जानकारी चोरी हो सकती है। इसी वजह से इसे ‘साइलेंट’ या अदृश्य हमला भी कहते हैं।

WhatsApp और Apple में ऐसे कर रहा था काम

WhatsApp (बग CVE-2025-43300): व्हाट्सऐप ने बताया कि यह बग iOS और Mac डिवाइस पर मौजूद था। इसका इस्तेमाल कुछ चुनिंदा यूजर्स पर हुए बड़े जासूसी हमलों में किया गया हो सकता है। कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही इस खामी को ठीक कर 200 से ज्यादा यूजर्स को अलर्ट भेजा था।

Apple (बग CVE-2025-55177): एपल के अनुसार, एक खास तरह की इमेज फाइल खोलने पर हैकर्स आईफोन का कंट्रोल ले सकते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बग का इस्तेमाल हाई-लेवल स्पाइवेयर हमलों में हुआ, जिसका निशाना खासकर iPhone यूजर्स थे।

इस खतरनाक हमले का खुलासा एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब ने किया। जांच में पाया गया कि पिछले 90 दिनों में एक एडवांस स्पाइवेयर कैंपेन के तहत दुनिया भर के कई एक्टिविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया था।

अब आपको फौरन क्या करना चाहिए?

-सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर iOS का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करें।

-ऐप स्टोर पर जाकर WhatsApp और WhatsApp Business का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें।

-भले ही यह बग ठीक हो गया हो, लेकिन अनजान नंबरों से आने वाली फाइलों या लिंक से हमेशा सावधान रहें।

-अपने फोन में ऐप्स के लिए ऑटो-अपडेट का ऑप्शन ऑन रखें ताकि भविष्य में ऐसे सिक्योरिटी पैच अपने आप इंस्टॉल हो जाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Hackers were entering the phone without clicking

You cannot copy content of this page