You are currently viewing New Rules Canada Study Visa 2023: कनाडा सरकार ने की नए Rules की घोषणा, न करना अब ये गलती नहीं तो लग सकता है 5 साल का बैन

New Rules Canada Study Visa 2023: कनाडा सरकार ने की नए Rules की घोषणा, न करना अब ये गलती नहीं तो लग सकता है 5 साल का बैन

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

पंजाब (Aman Bagga): कनाडा में पढ़ाई के लिए जाने वाले students के लिए यह खबर बेहद खास है। क्यों कि कनाडा (Canada) के Immigration मंत्री मार्क मिलर ने fake Admission letters से जुड़े 100 से अधिक मामलों की जांच के बाद शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय छात्रों को धोखाधड़ी से बचाने के उद्देश्य से नए नियमों की घोषणा कर दी है।

अब पोस्ट-सेकेंडरी (Post-secondary) Designated Learning institutions (DLI) को एक दिसंबर से शुरू होने वाले स्टडी परमिट (Study Permit) जारी करने से पहले एक नए वेरिफिकेशन प्रोसेस के जरिए Immigration, Refugees and Citizenship Canada (आईआरसीसी) से प्रत्येक आवेदक (Applicants) के स्वीकृति पत्र Letter of Acceptance (LOA ) की पुष्टि करने की जरूरत होगी।

इसके जरिए अब यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि स्टडी परमिट केवल वास्तविक स्वीकृति पत्रों के आधार पर जारी किए जाएं।

Punjab की सुप्रसिद्ध immigration कंपनी AK Study Visa के मालिक Visa Expert Jaspreet ने इन नए Rule के बारे में विद्यार्थियों को सावधान करते हुए बताया है कि सारे पैसे Visa लगने के बाद वाला पैकेज सिस्टम लगभग खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि Letter of Acceptance (LOA) वेरिफाई करने के बाद ही एम्बेसी में आप की फाइल लगेगी और एंबेसी आप की LOA की जांच करेगा । अगर इस में गड़बड़ी पाई गई तो 5 साल का बैन भी लग सकता है। ज्यादा डिटेल में जानकारी लेने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखें…...

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Government of Canada announced new rules, not doing this now is a mistake, otherwise a ban of 5 years may be imposed