You are currently viewing मई महीने के पहले दिन मिली खुशखबरी, गैस सिलेंडर हुआ इतने रुपये सस्ता, बेहद कम हुई कीमत

मई महीने के पहले दिन मिली खुशखबरी, गैस सिलेंडर हुआ इतने रुपये सस्ता, बेहद कम हुई कीमत

नई दिल्ली: देशभर में कमर्शियल एलपीजी के दाम में कटौती कर दी गई है। देश के 4 महानगरों में यह कटौती 171.50 रुपये की है। नई दरें आज यानी 1 मई से लागू हो गई हैं। तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा। चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपये में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 रुपये का था।

घरेलू रसोई गैस की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.50 रुपये में मिल रही है। पटना में घरेलू गैस का दाम 1201 प्रति सिलेंडर है। घरेलू रसोई गैस की कीमत में 1 मार्च 2023 को बदलाव हुआ था। तब इसे 50 रुपये सस्ता कर दिया गया था।

Good news received on the first day of April gas cylinder became cheaper by Rs 172