You are currently viewing Annapurna: ‘अन्नपूर्णा’ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पर FIR दर्ज, भगवान श्री राम का अपमान कर भड़काई गई हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं

Annapurna: ‘अन्नपूर्णा’ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पर FIR दर्ज, भगवान श्री राम का अपमान कर भड़काई गई हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं

जबलपुर: साउथ इंडस्ट्री समेत भारतीय सिनेमा में कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली नयनतारा का जबलपुर में विरोध देखने को मिला है। उनकी आगामी फिल्म ‘अन्‍नपूर्णी’ को लेकर हिन्दू संगठन ने ओमती थाना में शिकायत दर्ज कराई है। हिंदू संगठन का आरोप है कि नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ में भगवान श्रीराम का अपमान किया गया है।

इससे हिंदू समुदाय की भावना आहत हुई है। उन्होंने निर्माता-निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद फिल्म के निर्माता, निर्देशक के खिलाफ धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला
नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नपूर्णा’ में मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण का जिक्र कर जो श्लोक पेश किया है उसका मतलब ये है कि, वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को जब भूख लगती थी तो वो जानवरों का शिकार करते थे और उन्हे खा जाते थे।

फिल्म के डायरेक्टर ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को मांसाहारी साबित किया है उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इसी मामले को लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है और फिल्म मेकर्स सहित फिल्म के पूरी स्टारकास्ट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

FIR lodged against the entire star cast of the film ‘Annapurna’ religious sentiments of Hindus were instigated by insulting Lord Shri Ram