जालंधर: नकोदर कस्बे के वार्ड नंबर 1 से अकाली दल की टिकट पर चुनी गई महिला पार्षद के पति, अमरजीत सिंह, के खिलाफ नकोदर थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। आरोप है कि अमरजीत सिंह ने एक व्यक्ति की दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया।
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मामले की जांच के बाद अमरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
मोहल्ला टंडन के निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनकी कंप्यूटर की दुकान नकोदर के दखनी अड्डा में स्थित है, जहाँ वे लंबे समय से व्यवसाय कर रहे हैं। सुनील ने कहा कि पार्षद के पति अमरजीत सिंह ने उनकी दुकान पर कब्जा करने और जबरन उसे खाली करवाने की कोशिश की।
सुनील कुमार ने आगे बताया, कल जब मैं खाना खाने से वापस लौटा तो देखा कि अमरजीत सिंह अपने एक साथी के साथ मिलकर मेरी दुकान की बाउंड्री तोड़ चुके हैं और कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैंने उनसे समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के बाद सुनील कुमार ने नकोदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की संपूर्ण जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है, लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं।
पार्षद के पति पर लगाए जा रहे इन गंभीर आरोपों ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
View this post on Instagram
fir-filed-against-councillors-husband-in-jalandhar-accused-of-forcibly-occupying-shop