You are currently viewing किसानों का चक्का जाम: रेलवे ने 5 ट्रेनों को रद्द, 8 को रिशेड्यूल और 2 को किया शार्ट टर्मिनेट

किसानों का चक्का जाम: रेलवे ने 5 ट्रेनों को रद्द, 8 को रिशेड्यूल और 2 को किया शार्ट टर्मिनेट

फिरोजपुर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले किसानों ने रविवार सुबह 11 बजे रेल ट्रैकों पर धरना लगा दिया। किसानों के धरने के बाद रेलवे फिरोजपुर रेल मंडल ने 15 ट्रेनों का समय बदला, 5 को रद्द किया और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया। किसानों का आरोप है कि दिल्ली में किसान आंदोलन समाप्त करवाने के लिए केंद्र सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए।

किसानों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक करीब 4 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर धरने का ऐलान किया था, जिसका असर दोपहर में आने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा। फिरोजपुर मंडल के अनुसार, 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 8 को पुनर्निर्धारित किया गया है और 2 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। बता दें कि किसानों की हड़ताल के चलते पंजाब रूट पर ट्रेनों की आवाजाही में काफी परेशानी हुई।

Farmers’ traffic jam: Railways canceled 5 trains, rescheduled 8 and short terminated 2