You are currently viewing FIFA WC फाइनल में फ्रांस की हार से भड़के फैंस, पेरिस में भड़का दंगा; जमकर हुई तोड़फोड़ और आगजनी

FIFA WC फाइनल में फ्रांस की हार से भड़के फैंस, पेरिस में भड़का दंगा; जमकर हुई तोड़फोड़ और आगजनी

पेरिस: कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों नजदीकी हार के बाद फ्रांस में फुटबॉल प्रशंसकों ने उपद्रव किया। ल्योन, नीस और राजधानी पेरिस की सड़कों पर उतरे फुटबॉल फैंस ने तोड़फोड़ और आगजनी की, पुलिस के साथ झड़पें हुईं। उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

द सन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेरिस में फेमस चैंप्स-एलिसीज पर दंगा नियंत्रण बलों की प्रशंसकों के साथ भिड़ंत हो गई, क्योंकि तनावपूर्ण खेल के बाद फ्लेयर्स जलाए गए और आसमान में आतिशबाजी की गई। फुटबॉल विश्व कप फाइनल में जीत की उम्मीद में हजारों प्रशंसक पेरिस और अन्य फ्रांसीसी शहरों में जमा हुए थे, लेकिन उनकी राष्ट्रीय टीम पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के हाथों 4-2 से हार गई, जिसने फैंस के जश्न को ठंडा कर दिया।

Fans furious over France’s defeat in FIFA WC final riots erupt in Paris; Fierce sabotage and arson