You are currently viewing लुधियाना में चुनाव आयोग की सख्ती, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 4 पार्टियों को 26 नोटिस जारी

लुधियाना में चुनाव आयोग की सख्ती, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 4 पार्टियों को 26 नोटिस जारी

लुधियाना (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन हो चुका है और चुनाव आयोग ने आचार संहिता भी लगाई हुई है। इस दौरान सभी प्रकार की रैलियों आदि पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद राजनीतिक पार्टियां लोगों को आकर्षित करने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने आचार संहिता की उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा दी है।

इसमें लोग शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। पोर्टल से मिली शिकायतों के आधार पर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को लुधियाना के हलका आत्म नगर में कांग्रेस को 13, आम आदमी पार्टी को 8, शिरोमणि अकाली दल को दो और लोग इंसाफ पार्टी को तीन नौटिस जारी किए है।

आपको बता दें कि ऑनलाइन पोर्टल सी विजिल पर ज्यादातर लोगों ने उनके परिसरों की दीवारों पर अवैध तरीके से पोस्टर एवं बैनर लगाने आदि की शिकायतें ही दर्ज कराई हैं। आचार संहिता के दौरान पोस्टर व बैनर लगाने की इजाजत नहीं है। पोर्टल पर आने वाली शिकायत का 70 घंटे में निपटारा किया जाता है।

Election Commission strictness in Ludhiana 26 notices issued to 4 parties for violating the code of conduct