
मुंबई/टोरंटो: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर हुई गोलीबारी की चौंकाने वाली घटना के बाद कैफे की टीम ने अपनी पहली प्रतिक्रिया जारी की है। टीम ने एक भावुक बयान में कहा है कि यह उनके सपनों पर हमला है, लेकिन वे हार नहीं मानेंगे। बता दें कि कैफे खुलने के महज तीन दिन बाद ही हमलावरों ने उस पर 9 राउंड फायरिंग की थी।
‘कैप्स कैफे’ की टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी साझा करते हुए इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। बयान में लिखा है, “दिल से एक संदेश… हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के जरिए गर्मजोशी, सामुदायिक एकता और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला था। उस सपने को हिंसा से जुड़ता देखना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं।”
बयान में आगे समुदाय के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया गया। टीम ने लिखा, “आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए भेजे गए आपके प्यार भरे शब्द, प्रार्थनाएं और यादें आपकी कल्पना से कहीं ज्यादा मायने रखती हैं। यह कैफे आपके विश्वास के कारण है, जिसे हम मिलकर बना रहे हैं। आइए हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े हों और यह सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे गर्मजोशी और भाईचारे का स्थान बना रहे। कैप्स कैफे में हम सभी की ओर से धन्यवाद और जल्द ही मिलते हैं।”
गौरतलब है कि कपिल शर्मा से जुड़े इस ‘कैप्स कैफे’ का उद्घाटन 7 जुलाई को ही हुआ था और 10 जुलाई को इस पर हमले की खबर सामने आई। इस गोलीबारी की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार के अंदर बैठे-बैठे गोलियां चलाता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हरजीत सिंह लाडी नाम के शख्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
View this post on Instagram
Dreams were attacked, but we will not give up




