You are currently viewing दांत से काटने के बावजूद रवि दहिया से नहीं जीत पाया मैच, इस पहलवान की करतूत पर भड़के लोग

दांत से काटने के बावजूद रवि दहिया से नहीं जीत पाया मैच, इस पहलवान की करतूत पर भड़के लोग

टोक्यो: रवि दहिया ने सेमीफाइनल में जो जज्बा दिखाया उसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। दरअसल सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सुनियेव ने उनके बाजू पर जोर से काटा लेकिन रवि ने इस दर्द को सह लिया और मैच पर असर नहीं पड़ने दिया।

रवि दहिया के हाथ को दांत से काटता विपक्षी खिलाड़ी (ट्विटर)

करीब 15 सेकेंड तक कजाखस्तान के पहलवान ने रवि की बाजू अपने दांतो में दबाए रखी। इसकी शिकायत भी रवि ने रेफ्री से की लेकिन इसके बाद उनकी शिकायत पर कोई गौर नही किया गया। इस घटना का फोटो ट्विटर पर काफी वायरल हुआ और ट्विटर पर इस घटना पर काफी प्रतिक्रियाएं आई।

रवि को क्वार्टरफाइनल में बुल्गारिया के जॉर्जी वलेंटिनोव को 14-4 से हराने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने फिर सेमीफाइनल में जबरदस्त हाथ दिखाते हुए कजाखस्तान के नूरइस्लाम सुनियेव को चित कर फ़ाइनल में जगह बना ली जहां गुरूवार को उनका मुकाबला रूसी ओलम्पिक समिति के जावूर युगेव दोपहर को 4.20 से होगा। रवि इस जीत के साथ लंदन ओलम्पिक के रजत विजेता सुशील कुमार के बाद फ़ाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए हैं और उन्होंने टोक्यो में भारत के लिए चौथा पदक सुनिश्चित कर दिया है।

Image

महाबली सतपाल ने रवि के प्रदर्शन पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा ,’मैंने आपको पहले भी कहा था कि रवि इस ओलम्पिक में कमाल करेगा और उसने यह कर दिखाया। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह कल होने वाले फ़ाइनल में भी इस शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखेगा। उसने भारत के लिए रजत पदक सुनिश्चित कर दिया है और उम्मीद है कि वह स्वर्ण पदक जीतेगा। मुझे यह भी उम्मीद है कि दीपक कांस्य पदक के मुकाबले में जीत हासिल करेगा।’

Despite biting his teeth, Ravi could not win the match with Dahiya, people were furious at the handiwork of this wrestler