लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में अब धान की कटाई शुरू हो गई है और इस बीच रात में धान की कटाई को लेकर उपायुक्त सह जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सुरभि मलिक ने आदेश जारी कर दिए हैं।
नए जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक खेतों में धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इस अवधि में खेतों में कंबाइन मशीनों का संचालन प्रतिबंधित है। ये आदेश जिला मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 144 के तहत जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि शाम सात बजे से सुबह 10 बजे तक धान की कटाई पर रोक 30 नवंबर तक लागू रहेगी।
View this post on Instagram
There is a ban on harvesting of paddy from 7 pm to 10 am, DC issued orders; Will remain in effect till this date