You are currently viewing ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में करोड़ों की ठगी, दुबई से चल रहे अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पंजाब पुलिस ने किया भंडाफोड़

ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में करोड़ों की ठगी, दुबई से चल रहे अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पंजाब पुलिस ने किया भंडाफोड़

लुधियाना: जगराओं पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मुख्य सरगना दुबई में बैठकर भारत में यह रैकेट चला रहा था, जबकि मुंबई से इसे हैंडल किया जा रहा था।

एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरोह नामी कंपनियों की तर्ज पर फर्जी ऑनलाइन गेमिंग एप बनाकर लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देता था। भरोसा जीतने के लिए ये कुछ निवेशकों को मामूली मुनाफा देते और फिर बड़ी संख्या में लोगों की रकम हड़प लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरनाला के अभिनव गर्ग, बिहार के ओम प्रकाश व अमित राज और उत्तर प्रदेश के विश्वजीत सिंह व रिहान खान के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ठगी की रकम को पंजाब के विभिन्न बैंकों में खुलवाए गए फर्जी खातों में ट्रांसफर करते थे। बाद में इस भारतीय करेंसी को क्रिप्टोकरेंसी, जैसे बिटकॉइन और यूएसडीटी में बदलकर दुबई में बैठे सरगना तक पहुंचाया जाता था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से ओम प्रकाश नोएडा में बैठकर मास्टरमाइंड की भूमिका निभा रहा था।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप और चेकबुक बरामद की हैं। सभी को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि रैकेट की गहरी परतों को उजागर किया जा सके। एसएसपी ने कहा कि मामला ऑनलाइन ट्रांसफर से जुड़ा होने के कारण जांच में समय लग सकता है, लेकिन पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Crores of rupees were defrauded