You are currently viewing कैप्टन सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब में बिना परीक्षा दिए ही पास होंगे इन कक्षाओं के विद्यार्थी

कैप्टन सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब में बिना परीक्षा दिए ही पास होंगे इन कक्षाओं के विद्यार्थी

चंडीगढ़: पंजाब में कोविड संकट में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुये पांचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के छात्र परीक्षा दिये बिना अगली कक्षा में प्रमोट होंगे। इसी तरह पहले ही स्थगित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर फैसला बाद में हालात को देखते हुए लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ये फैसले आज शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तथा मेडिकल विशेषज्ञों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में लिये गए।

कैप्टन सिंह ने कहा कि 30 अप्रैल तक प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान बंद कर रखे हैं ताकि 11 से 20 वर्ष की उम्र के नौजवानों में पाजिटिवटी की दर नीचे लाई जा सके। यह राहत देना परीक्षा देने वाले छात्रों के लिये जरूरी थी।

उन्होंने शिक्षा विभाग को आदेश दिये कि पांचवीं कक्षा के छात्र पांच विषयों में से चार विषय की परीक्षा पहले ही दे चुके हैं तथा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड चार विषयों में आने वाले नंबरों के आधार पर नतीजों का ऐलान कर सकता है। इसी तरह आठवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्रों को भी उनके प्री बोर्ड परीक्षाओं में हासिल अंकों के आधार पर नतीजों की घोषणा कर सकता है।

Captain government’s big decision, students of these classes will pass in Punjab without giving exams