You are currently viewing 7.7 तीव्रता के भूकंप से सैकड़ों इमारतें गिरी, मचा हड़ंकप; 53 लोगों की दर्दनाक मौत- देखें VIDEO

7.7 तीव्रता के भूकंप से सैकड़ों इमारतें गिरी, मचा हड़ंकप; 53 लोगों की दर्दनाक मौत- देखें VIDEO

इस्तांबुल: तुर्की में सोमवार सुबह बड़ा भूकंप आ गया है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियो साइंसेज ने जानकारी दी है कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 रही। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गाजियानटेप प्रांत के नुरदागी शहर में रहा।  भूकंप के चलते कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई। साथ ही सैकड़ों इमारतें भी ढह गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप से सैकड़ों इमारतें तबाह हो गई हैं। साथ ही मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर गिरी हुई इमारतों के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं। इसके अलावा कहा जा रहा है कि सीरिया और यमन में भी झटके महसूस किए गए हैं।

Buildings collapsed due to 7.7 magnitude earthquake; There is a possibility of people getting buried under the debris.