जालंधर: जालंधर में आप और कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब करीब एक दर्जन से ज्यादा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि उक्त पार्षद जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के करीबी थे। चंडीगढ़ में पार्षदों को रिंकू ने बीजेपी में शामिल करवाया।
बता दें कि उक्त जॉइन से पहले शहर से बाहर एक प्राइवेट प्लेस पर सभी की मीटिंग करवाई गई थी, जिसके बाद रविवार को चंडीगढ़ में जॉइनिंग करवा ली गई।
चंडीगढ़ में बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में सबसे चर्चित नाम कमलजीत सिंह भाटिया का है। उनके साथ सौरभ सेठ, कविता सेठ, विपन कुमार उर्फ बब्बी चड्ढा, अमित सिंह संधा, मनजीत सिंह टीट, राधिका पाठक, करण पाठक, वरेश मिंटू, हरविंदर लाडा सहित अन्य नेता हैं।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Big blow to AAP and Congress in Jalandhar, more than a dozen councilors join BJP, Sushil Rinku got them joined