You are currently viewing बारिश भी नहीं डिगा पाई आस्था, जालंधर में ‘बाबा सोढल’ मेला शुरु, सुरक्षा के लिए 1000 पुलिसकर्मी तैनात; सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर

बारिश भी नहीं डिगा पाई आस्था, जालंधर में ‘बाबा सोढल’ मेला शुरु, सुरक्षा के लिए 1000 पुलिसकर्मी तैनात; सीसीटीवी और कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर

जालंधर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध बाबा सोढल मेले का आगाज़ पूरे धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ हो गया है। मेले के शुभारंभ पर रिमझिम बारिश भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकी और दूर-दराज से बड़ी संख्या में भक्तजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा के दरबार में नतमस्तक होने पहुंच रहे हैं। संतान प्राप्ति और पारिवारिक खुशहाली से जुड़े इस ऐतिहासिक मेले के अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनियों से दुल्हन की तरह सजाया गया है, जिससे चारों ओर का वातावरण भक्तिमय हो गया है।

मेले में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ के मद्देनज़र कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के अभूतपूर्व और कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोढल मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मेला मार्ग, पठानकोट बाईपास और मकसूदां हाईवे सहित सभी प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा प्वाइंट्स की समीक्षा की।

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1000 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों की सीधी निगरानी में पीसीआर की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। असामाजिक तत्वों और जेबकतरों पर पैनी नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में गुप्त कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी फुटेज की निगरानी के लिए मंदिर के बाहर एक विशेष पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा की कमान डीसीपी ऑपरेशन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 12-12 घंटे की दो शिफ्टों में लगाई गई है। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

baba-sodhal-fair-celebrated-in-jalandhar