You are currently viewing कोरोना की चपेट में आए अश्विन, टीम के साथ नहीं जा सके इंग्लैंड

कोरोना की चपेट में आए अश्विन, टीम के साथ नहीं जा सके इंग्लैंड

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अधिकतर खिलाड़ी यूके पहुंच चुके हैं, मगर अनुभवी स्पिनर आर अश्विन कोविड-19 की चपेट में आने की वजह से अभी तक भारत में ही हैं। दाएं हाथ का यह ऑफ स्पिनर अभी क्वारंटीन में है और रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकेगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, अश्विन भारतीय टीम के साथ यूके के लिए रवाना नहीं हुए क्योकि वह कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पांए गए थे। मगर उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच के पहले वो ठीक हो जाएंगे।

सूत्र ने इसी के साथ यह भी कहा कि इस महामारी की चपेट में आने की वजह से अश्विन लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच भी मिस कर सकते हैं। बता दें, भारत को रिशेड्यूल हुए टेस्ट मैच से पहले 24 जून से इस टीम के खिलाफ एक 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।

Ashwin, who was hit by Corona, could not go to England with the team