You are currently viewing CM चन्नी का बड़ा फैसला, J-K में शहीद हुए जसबीर के परिवार को 50 लाख रूपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान

CM चन्नी का बड़ा फैसला, J-K में शहीद हुए जसबीर के परिवार को 50 लाख रूपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के अनंतनाग क्षेत्र में आतंकवादियाें के साथ मुठभेड़ में शहीद हुये लांस नायक जसबीर सिंह के परिवार के लिये 50 लाख रूपये की अनुग्रह राशि तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

चन्नी ने शहीद के परिवार के प्रति समवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि देश की सार्वभौमिकता, एकता और अखंडता की रक्षा के सर्वोच्च कर्तव्य हेतु जसबीर की शहादत भावी पीड़ियों के लिये प्रेरणा का स्रोत बनेगी। लांस नायक जसबीर सिंह तरन तारन जिले के वेंनपोंईं गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता, भाई और बहन हैं।

Big decision of CM Channi, announcement of giving 50 lakh rupees and government job to the family of Jasbir, who was martyred in J-K