You are currently viewing देश में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन के उपयोग को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

देश में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन के उपयोग को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्लीः देश में एक तरफ कोरोना का महासंकट खड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की किल्लत हो रही है। इस बीच ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया। सरकार ने तत्काल प्रभाव से नॉन-मेडिकल (गैर-चिकित्सा) उपयोग के लिए ऑक्सीजन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कोरोना संकट की बीच ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए केंद्र ने फैसला लिया है कि अब से लिक्विड ऑक्सीजन, मौजूदा स्टॉक सहित का प्रयोग सिर्फ हेल्थ सेक्टर यानी कि मेडिकल यूज के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। सभी ऑक्सीजन यूनिट्स को अधिकतम उत्पादन करने की अनुमति दी जाए और इसे केवल चिकित्सा उद्देश्यों के लिए उपलब्ध कराया जाए।

गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत ये आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि किसी भी उद्योग को ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Amidst growing corona crisis in the country, the central government took a big decision regarding the use of oxygen