You are currently viewing Twitter के बाद अब Facebook में छंटनी, पेरेंट कंपनी Meta ने इस कारण 11,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला

Twitter के बाद अब Facebook में छंटनी, पेरेंट कंपनी Meta ने इस कारण 11,000 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला

नई दिल्ली: ट्विटर के बाद अब फेसबुक ने भी छंटनी शुरू कर दी है। फेसबुक की पेरेन्ट कंपनी मेटा ने 11,000 से ज़्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस मामले से परिचित लोगों के अनुसार, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने व्यापक रूप से अपनी कंपनी में कर्मियों की छटनी की योजना बनायी है।

कंपनी के राजस्व में गिरावट के बाद सोशल-मीडिया कंपनी की तरफ से यह कार्रवाई की गई है। मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने आज एक ब्लॉग पोस्ट में कहा आज मैं मेटा के इतिहास में किए गए कुछ सबसे कठिन बदलावों को साझा कर रहा हूं। मैंने अपनी टीम के आकार को लगभग 13% कम करने और हमारे 11,000 से अधिक प्रतिभाशाली कर्मचारियों को कंपनी से बाहर करने का फैसला लिया है।

After Twitter Facebook now layoffs parent company Meta fired 11000 employees from the company due to this