You are currently viewing अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद धारा 144 लागू, मोहाली में नंगी तलवारें लेकर सड़कों पर उतरे निहंग सिख; रोड पर लगाया जाम

अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद धारा 144 लागू, मोहाली में नंगी तलवारें लेकर सड़कों पर उतरे निहंग सिख; रोड पर लगाया जाम

चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। राज्य में रविवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद रहेगी। राज्य के फाजिल्का और मुक्तसर जिले में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं, मोहाली में इकटठा हुए उनके समर्थकों को रोकने के लिए पहुंचे पुलिस बल के साथ निहंग सिंहों की धक्कामुक्की भी हुई है।

चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगे इंसाफ मोर्चा में मौजूद लगभग 150 निहंग नंगी तलवारें और डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। यहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है। यह लोग अमृतपाल को रिहा करने के लिए नारेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की तरफ बढ़ने लगे और रोके जाने पर एयरपोर्ट रोड जाम कर दी। पंजाब पुलिस के जवानों ने इनके चारों ओर से घेर लिया है और उन्हें शांत करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

After Amritpal’s arrest, Section 144 was imposed in two districts of Punjab; Nihang Sikhs took to the streets with bare swords in Mohali; road jammed