You are currently viewing एक्टर कमल हासन ने हिंदी भाषा को लेकर दिया विवादित बयान, कह दी ये बड़ी बात

एक्टर कमल हासन ने हिंदी भाषा को लेकर दिया विवादित बयान, कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली: हिंदी को लेकर विवाद फिर शुरू हो गया है। एक्टर कमल हासन ने हिंदी भाषा को लेकर विवादित बयान दिया है। कमल हासन ने कहा है कि हिंदी को दूसरों पर थोपना मूर्खता है। हिंदी को थोपने का विरोध करेंगे। हिंदी थोपने की नापाक मंशा बर्बाद कर देगी। दरअसल कमल हासन ने ये बात केरल से सीपीआई-एम के सांसद जॉन ब्रिटॉस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कही। सांसद जॉन ब्रिटॉस ने हिंदी पर तंज करते हुए जो बयान संसद में दिया था उसके वीडियो को ट्वीट किया था।

सीपीआई-एम के सांसद जॉन ब्रिटॉस ने अपना वीडियो ट्वीट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा कि इस देश को हिंदी को थोपने की नापाक मंशा बर्बाद कर डालेगी। अगर सुंदर पिचाई आईआईटी की परीक्षा हिंदी में देते तो क्या गूगल के शीर्ष पर होते? फिर सांसद जॉन ब्रिटॉस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कमल हासन ने लिखा कि उसी को केरल दर्शाता है और यह एक कहावत आधे भारत के लिए है। सावधान, पोंगल आ रहा है। ओह! माफ कीजिए ‘जागते रहो’ आपकी समझ के लिए।

Actor Kamal Haasan gave a controversial statement regarding Hindi language said this big thing