You are currently viewing पंजाब के परिवहन विभाग की कार्रवाई, बिना टैक्स चल रही जुझार, न्यूदीप, नागपाल और राजबस सर्विस की 5 बसें जब्त

पंजाब के परिवहन विभाग की कार्रवाई, बिना टैक्स चल रही जुझार, न्यूदीप, नागपाल और राजबस सर्विस की 5 बसें जब्त

चंडीगढ़: पंजाब के परिवहन विभाग ने टैक्स डिफॉल्टर प्राईवेट बस ऑपरेटरों के विरुद्ध चैकिंग मुहिम जारी रखते हुए आज ज़िला फ़िरोज़पुर में बिना टैक्स के चल रही प्राईवेट कंपनियों की पांच और बसें ज़ब्त कर लीं।

सहायक परिवहन अधिकारी (एटीओ) प्रदीप सिंह ढिल्लों ने आज बताया कि आरटीए दफ़्तर फ़िरोज़पुर के उड़न दस्ते ने दस्तावेज़ों की जांच के दौरान इन पाँच बसों को बिना टैक्स के चलते हुए पाया, जिनमें न्यू दीप बस सर्विस की दो बसें, नागपाल बस सर्विस की एक बस, राज बस सर्विस की 1 बस और जुझार बस सर्विस की एक बस शामिल है।

इसी दौरान परिवहन विभाग में पारदर्शी और प्रभावशाली कामकाज यकीनी बनाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए परिवहन मंत्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि टैक्स न भरने वालों या नियमों में किसी भी किस्म की कमी वाले किसी भी शख़्स को बख़्शा नहीं जायेगा और सभी डिफ़ॉल्टरों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

Action of the Transport Department of Punjab, 5 buses of Jujhar, Nudeep, Nagpal and Rajbus service seized without tax