You are currently viewing दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया नौजवान पानी में बहा, 18 घंटे बाद भी तलाश जारी परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया नौजवान पानी में बहा, 18 घंटे बाद भी तलाश जारी परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

अजनाला: पंजाब में नहरों में नहाहे वाले युवाओं के डूबने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आए दिन पंजाब के किसी न किसी जिले से युवाओं के डूबने की खबर मिलती रहती है। ताजा मामला अब अजनाला के राजासांसी से होकर गुजरने वाली लाहौर नहर ब्रांच सहम से आया है, जहां नहाने गए युवकों में से एक का हाथ पानी के तेज बहाव के कारण नहर में बह गया। 18 घंटे बाद भी युवक की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान पलविंदर सिंह के रूप में हुई है। एक दिन पहले उसका जन्मदिन था और वह अपने पांच दोस्तों के साथ घर से स्विमिंग पूल में नहाने गया था। रास्ते में उन्होंने नहर में नहाना ठीक समझा। इसी दौरान जब वह नहर में नहा रहा था तो हाथ छूट जाने के कारण पलविंदर डूब गया।

इस मौके पर मृतक पलविंदर सिंह के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि पलविंदर सिंह अपने दोस्तों के साथ झूले के पोल पर नहाने गया था, लेकिन उसके दोस्तों के मुताबिक वह नहर में नहाने लगा। जिस दौरान पलविंदर सिंह नहर में डूब गया और उसके बाद 18 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चला। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उनके बेटे की तलाश की जाए।

A young man who went to take a bath in the canal with his friends got swept away in the water