जालंधरः जालंधर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिंदा रेलवे ट्रैक के पास हुए हादसे में युवक के दो टुकड़े हो गए। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पाकर जालंधर जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
शव को पहचान के लिए करीब 72 घंटे तक रखा जाएगा। अगर उसकी पहचान नहीं हो पाती है तो पुलिस मृतक का अंतिम संस्कार कर देगी। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों को उसकी फोटो और कपड़े भी दिखाए। लेकिन कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका। ना ही मृतक के पास से कोई आधार कार्ड और अन्य सामान मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके।
A young man died a painful death after being hit by a train in Jalandhar, his body was split into two pieces