You are currently viewing पंजाब में शराब ठेके के बाहर मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप, पुलिस ने कब्जे में लिया; विदेश से बैठे खालिस्तानी आतंकियों ने ली जिम्मेदारी

पंजाब में शराब ठेके के बाहर मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप, पुलिस ने कब्जे में लिया; विदेश से बैठे खालिस्तानी आतंकियों ने ली जिम्मेदारी

बटाला: पंजाब के गुरदासपुर जिले के कस्बा बटाला में रिंपल ग्रुप के नए शराब ठेके के बाहर एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। यह ग्रेनेड शरारती तत्वों द्वारा फेंका गया था, लेकिन गनीमत यह रही कि यह फटा नहीं, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह घटना बटाला के फोकल पॉइंट इलाके में स्थित रिम्पल ग्रुप के ठेके की नई ब्रांच के मुख्य गेट के ठीक बाहर हुई। इस घटना का पता शनिवार सुबह तब चला जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई।

इस वायरल पोस्ट में बटाला में ग्रेनेड फेंके जाने की बात लिखी गई थी और इस हमले की जिम्मेदारी विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी मनु अगवान और गोपी नवांशहरियां ने ली थी। यह पोस्ट तत्काल प्रभाव से पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संज्ञान में आ गई, जिसके बाद वे अलर्ट हो गईं।

वायरल पोस्ट सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियां और स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आ गईं। ग्रेनेड हमले की सच्चाई जानने के लिए आसपास के प्रतिष्ठानों से जानकारी जुटाई गई। ग्रेनेड की पुष्टि होने के बाद बटाला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और अन्य विशेषज्ञ टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और ग्रेनेड को सुरक्षित बरामद किया।

पुलिस ने इस संबंध में ठेके के मालिक/मैनेजर के बयान दर्ज किए हैं और वायरल पोस्ट के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बटाला का फोकल पॉइंट इलाका औद्योगिक और व्यावसायिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यहां बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां, व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें हैं, जहां रोजाना हजारों की संख्या में मजदूर व अन्य लोग काम करने आते हैं। ऐसे व्यस्त इलाके में जिंदा ग्रेनेड मिलने की सूचना फैलते ही लोगों में भारी दहशत फैल गई है। पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A live hand grenade was found outside a liquor shop in Punjab