You are currently viewing सीने में धंसा था चाकू, लड़खड़ाते हुए थाने पहुंचा 15 साल का छात्र… वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

सीने में धंसा था चाकू, लड़खड़ाते हुए थाने पहुंचा 15 साल का छात्र… वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पिटाई का बदला लेने की नीयत से 15 वर्षीय एक छात्र को उसके स्कूल के बाहर ही चाकू मार दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है, जिनकी उम्र 15 से 16 साल के बीच है।

पुलिस द्वारा शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह घटना 4 सितंबर की है। घायल छात्र खुद सीने में फंसे चाकू के साथ पहाड़गंज पुलिस स्टेशन पहुंचा, जिसे देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। उसे तत्काल कलावती सरन अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर छात्र के सीने से चाकू निकाल दिया है।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लगभग 10-15 दिन पहले, आरोपी नाबालिगों में से एक की कुछ लड़कों ने पिटाई कर दी थी। उसे शक था कि इस पिटाई के लिए पीड़ित छात्र ने ही उन लड़कों को उकसाया था। इसी पिटाई का बदला लेने के लिए, मुख्य आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को उसके स्कूल के गेट के पास घेर लिया और झगड़े के दौरान उसे चाकू मार दिया।

मध्य जिले के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया, एक नाबालिग ने पीड़ित छात्र पर चाकू से हमला किया, जबकि उसके दो अन्य साथियों ने उसे पकड़ रखा था। चाकू मारने से पहले, एक आरोपी ने छात्र को डराने के लिए बीयर की टूटी हुई बोतल भी दिखाई थी।

पुलिस ने इस संबंध में पहाड़गंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय खुफिया जानकारी और तत्काल छापेमारी के बल पर, एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर तीनों आरोपी लड़कों को आराम बाग इलाके से पकड़ लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल चाकू और बीयर की टूटी बोतल भी बरामद कर ली है और मामले की आगे की जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A knife was stuck in his chest