पिच पर छुड़ाए थे विरोधियों के पसीने, आज जिंदगी की जंग लड़ रहा पंजाब का 21 वर्षीय क्रिकेटर; हरभजन सिंह ने की भावुक अपील

जालंधर: पंजाब के 21 वर्षीय उभरते क्रिकेटर वशिष्ठ मेहरा, जिन्होंने इसी साल पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, आज क्रिकेट की पिच पर नहीं बल्कि जिंदगी और मौत के बीच अपनी सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। वशिष्ठ को स्टेज-4 ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का पता चला है, जिसके इलाज के लिए लगभग 70 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि की आवश्यकता है। इस मुश्किल घड़ी में पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह उनके समर्थन में आगे आए हैं और उन्होंने क्रिकेट जगत व आम लोगों से मदद की भावुक अपील की है।

अमृतसर के रहने वाले वशिष्ठ मेहरा ने छोटी उम्र से ही क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज वशिष्ठ 2019 से लगातार पंजाब के लिए जूनियर स्तर पर विनोद मांकड़ ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में खेलते रहे हैं। उन्होंने इसी साल 2024 में मोहाली में त्रिपुरा के खिलाफ पंजाब की सीनियर टीम के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू कर अपने उज्ज्वल भविष्य का संकेत दिया था।

जानकारी के अनुसार, वशिष्ठ का इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में होना है, जिसका अनुमानित खर्च करीब 70 लाख रुपए है। यह राशि परिवार के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में पंजाब क्रिकेट और उनके परिवार की उम्मीदें अब समाज और क्रिकेट जगत से मिलने वाली मदद पर टिकी हैं।

वशिष्ठ की गंभीर स्थिति को देखते हुए ‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक मार्मिक अपील जारी की है। उन्होंने कहा, यह बेहद दुखद है कि इतनी कम उम्र में वशिष्ठ जैसा होनहार खिलाड़ी इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। यह समय है जब पूरा क्रिकेट परिवार और समाज एकजुट होकर उनके परिवार का सहारा बने ताकि इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का समय पर इलाज हो सके। हरभजन ने बीसीसीआई, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए), साथी क्रिकेटरों और आम जनता से वशिष्ठ के इलाज के लिए आर्थिक मदद देने का आग्रह किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A 21-year-old cricketer from Punjab

You cannot copy content of this page