You are currently viewing मशहूर कबड्डी खिलाड़ी के साथ हुआ बड़ा हादसा, सड़क पर गड्ढा बन गया ‘कॉल’

मशहूर कबड्डी खिलाड़ी के साथ हुआ बड़ा हादसा, सड़क पर गड्ढा बन गया ‘कॉल’

मोगा: पंजाब के मोगा जिले में सड़क निर्माण में बरती गई गंभीर लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक जाने-माने कबड्डी खिलाड़ी सुरजीत सिंह रोटा की मौत हो गई।उनकी कार निर्माणाधीन सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में सुरजीत के साथ कार में सवार उनका दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर निर्माण कंपनी और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यह घटना शनिवार देर रात को हुई। जानकारी के मुताबिक, कबड्डी खिलाड़ी सुरजीत सिंह रोटा अपने दोस्त के साथ कार में बाघापुराना से अपने पैतृक गांव रोटा लौट रहे थे। पिनड खोटे के पास सड़क बनाने का काम चल रहा था और वहां एक बड़ा गड्ढा खोदा गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार ने वहां कोई चेतावनी बोर्ड या संकेतक लाइट नहीं लगाई थी, जिसके कारण अंधेरे में यह गड्ढा दिखाई नहीं दिया और सुरजीत की कार उसमें जा गिरी।

इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, हालांकि रात का अंधेरा होने के कारण फुटेज बहुत स्पष्ट नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस जगह पर पहले भी कई छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुरजीत सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। उनके दोस्त को भी गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव वालों ने बताया कि सुरजीत सिंह एक होनहार और बेहद मेहनती खिलाड़ी था, जिसने कबड्डी जगत में अपनी पहचान बनाई थी।

A big accident happened with a famous Kabaddi player