You are currently viewing 5 करोड़ की मदद, फिर भी बोले- ‘मैं दान देने वाला कौन होता हूं?’ अक्षय कुमार ने फिर जीता पंजाब का दिल

5 करोड़ की मदद, फिर भी बोले- ‘मैं दान देने वाला कौन होता हूं?’ अक्षय कुमार ने फिर जीता पंजाब का दिल

मुंबई: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने दरियादिली को लेकर चर्चा में हैं। पंजाब के इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ आपदा के बीच, उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि देने का ऐलान किया है। लेकिन इस बड़ी मदद से भी ज्यादा चर्चा उनके उस बयान की हो रही है, जिसमें उन्होंने इसे ‘दान’ कहने से इनकार कर दिया।

एक अंग्रेजी मीडिया संस्थान से बातचीत में अक्षय कुमार ने इस सहायता की घोषणा की। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा, मैं अपने विचार पर कायम हूं। हां, मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपए दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला?

अभिनेता ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए आगे कहा, जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं। मेरे लिए यह मेरी सेवा है, मेरा एक छोटा सा योगदान है।

अक्षय कुमार के इस कदम और उनकी सोच की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। लोग उन्हें पर्दे का ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी का भी ‘रियल हीरो’ बता रहे हैं। उन्होंने पंजाब के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि राज्य जल्द ही इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकले और प्रभावित परिवार फिर से सामान्य जीवन जी सकें।

गौरतलब है कि पंजाब इस वक्त बाढ़ की भयानक चपेट में है। इस मुश्किल समय में अक्षय कुमार के अलावा, आईपीएल टीम पंजाब किंग्स और क्रिकेटर हरप्रीत सिंह बराड़ ने भी एक वीडियो जारी कर लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

5 crores help